पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने भाई तेजस्वी यादव पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि जयचंदों ने आरजेडी को भीतर तक खोखला कर दिया और पार्टी को बर्बाद कर दिया है।
साथ ही तेज प्रताप ने एनडीए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि पीएम मोदी विश्व के सबसे मजबूत नेता हैं और उनके नेतृत्व ने बिहार में सुशासन का मार्ग चुना है।
महुआ से चुनाव लड़ते समय तेज प्रताप को मई में आरजेडी ने छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई और चुनावी मैदान में उतरे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने महुआ में उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारा और समर्थन में रैली की।
तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को उन्होंने राजनीति में “बच्चा” करार दिया और अपने साथ हुए अन्याय का ज़िक्र किया। उन्होंने राघोपुर में तेजस्वी की रैलियों का भी समर्थन किया, लेकिन परिवार के भीतर राजनीति को लेकर मतभेद साफ नजर आए।
यह बयान लालू परिवार में बढ़ते राजनीतिक तनाव और महागठबंधन की हार के बाद पैदा हुई असहमति को दर्शाता है।
