टिकट न मिलने पर फूट-फूट कर रोए LJP(R) नेता अभय सिंह, बोले– “अब राजनीति से संन्यास”


दर्द आया सामने
अभय सिंह का यह दर्द उस वक्त सामने आया जब LJP(R) ने मोरवा सीट सहयोगी पार्टी जेडीयू के खाते में दे दी। उन्होंने कहा कि वह कई सालों से इलाके में जनता की सेवा कर रहे थे और खुद को इस सीट का प्रबल दावेदार मानते थे, लेकिन चुनाव से ठीक पहले उनका टिकट छीन लिया गया।
आंसुओं के बीच लिया संन्यास का ऐलान
गुस्से और आंसुओं के बीच अभय सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब वे राजनीति से संन्यास ले रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना था कि आज की राजनीति में ईमानदारी और सेवा का कोई मूल्य नहीं बचा है। जो ज्यादा पैसा खर्च करता है, पार्टी उसी को प्राथमिकता देती है।
सोशल मीडिया पर बहस
अभय सिंह का यह भावुक वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कोई उन्हें 'सच्चा कार्यकर्ता' बता रहा है तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं, "राजनीति में भावनाओं की जगह अब धनबल ने ले ली है।"
इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की सियासत में एक नई बहस छेड़ दी है कि क्या आज के दौर में मेहनती और जमीन से जुड़े नेताओं के लिए राजनीति में जगह बची भी है या नहीं।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
