समस्तीपुर के बाद सीवान में सड़क किनारे मिलीं वीवीपैट पर्चियां; हड़कंप के बीच डीएम ने दी सफाई, FIR की तैयारी
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भरोसे और पारदर्शिता पर बड़ा सवाल तब खड़ा हो गया जब समस्तीपुर के बाद अब सीवान में भी वीवीपैट पर्चियां सड़क किनारे कूड़े में पाई गईं। ये पर्चियां सोमवार शाम सीवान शहर के मौली बथान मोहल्ले में मिलीं। स्थानीय लोगों ने जब कूड़े के ढेर में पड़ी पर्चियों को देखा, तो इलाके में हड़कंप मच गया और मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरू कर दिया।
DM की सफाई - ये कमीशनिंग की पर्चियां, मतदान से कोई संबंध नहीं
लापरवाही पर FIR दर्ज होगी, पर्चियां जब्त
डीएम ने बताया कि यह लापरवाही किसकी वजह से हुई, इसकी जांच की जा रही है और जिम्मेदार कर्मी पर FIR दर्ज की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीएम आशुतोष गुप्ता और नगर थानेदार विनोद कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने सभी पर्चियों की जांच की और उन्हें तुरंत जब्त कर लिया। पर्चियों को सुरक्षित रखकर जांच टीम को सौंप दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौके पर मौजूदगी, लोगों को समझाया
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश और एसपी मनोज कुमार तिवारी खुद वहां पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को समझाया कि मामले में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हुई है और सब कुछ जांच के दायरे में है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि किसी तरह की गलतफहमी न फैले।
विपक्ष के वार- राजद नेता ने इसे वोट चोरी का मामला बताया
राजद के वरिष्ठ नेता एवं विधान पार्षद विनोद जायसवाल ने इस घटना को वोट चोरी से जोड़ते हुए बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पर्चियों का खुले में मिलना वोट की पारदर्शिता पर सवाल उठाता है। उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की है और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की संपूर्ण जांच कराने की मांग की है।
समस्तीपुर में भी दो दिन पहले मिली थीं ऐसी पर्चियां
इससे पहले शनिवार को समस्तीपुर के सरायरंजन क्षेत्र में भी सड़क किनारे इसी तरह की वीवीपैट पर्चियां मिली थीं, जिसके बाद बड़ी बहस शुरू हो गई थी। अब सीवान में ऐसी घटना दोबारा सामने आने से प्रशासन पर सवाल और दबाव दोनों बढ़ गया है। चुनावी माहौल में इन घटनाओं ने मतदाताओं के मन में भी शंका पैदा कर दिया है, हालांकि प्रशासन इसे तकनीकी प्रक्रिया की लापरवाही बता रहा है।
