डबल मर्डर का सनसनीखेज खुलासा: ढाई महीने तक सड़क हादसा बताकर छिपाई गई थी हत्या, राख खेतों में बिखेरकर मिटाए गए सबूत
Haryana Double Murder News: हरियाणा के झज्जर जिले के कलोई गांव में एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके को हिला दिया। जमीन और संपत्ति के झगड़े ने इंसानियत की सारी हदें पार कर दीं। बेटे ने अपने ही पिता और छोटे भाई की नृशंस हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद शवों को खेत में लकड़ी और उपलों से जलाकर राख खेतों में फैला दी गई ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में अशोक नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो परिवार का मंझला बेटा बताया जा रहा है।
ढाई महीने तक सड़क हादसा बताकर छिपाई गई साजिश
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि जांच में जमीन विवाद और पारिवारिक कलह को मुख्य कारण माना जा रहा है। अब तक अशोक की गिरफ्तारी हो चुकी है और तीन दिन की रिमांड पर उससे पूछताछ जारी है।
हत्या की रात की भयावह कहानी
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, 6 अगस्त की शाम करीब 5 बजे अशोक ने अपने पिता खजान सिंह और छोटे भाई संजय पर लाठी-डंडों से हमला किया। पहले संजय को पीटा गया, फिर खजान सिंह को मौत के घाट उतार दिया गया। रात करीब 9:30 बजे दोनों शवों को घर के पीछे खेत में ले जाकर लकड़ी और उपलों से जला दिया गया।
सुबह होते ही आरोपी ने खेत की जोताई कर दी ताकि कोई सबूत न बचे। इतना ही नहीं, परिवार ने रिश्तेदारों और समुदाय के लोगों को बताया कि यह एक सड़क हादसा था।
परिवार की मिलीभगत पर भी शक
जांच में सामने आया है कि अशोक के अलावा उसकी पत्नी और बड़े भाई अनिल की पत्नी की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस को शक है कि हत्या और सबूत मिटाने में दोनों ने सहयोग किया। फोरेंसिक टीम और पूछताछ के दौरान कई अहम तथ्य सामने आ रहे हैं।
आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस ने तीन दिन की रिमांड हासिल की है, ताकि पूरे घटनाक्रम की सच्चाई उजागर की जा सके।
चार एकड़ जमीन बनी मौत की वजह
मृतक खजान सिंह के पास औरंगपुर सीमा में करीब चार एकड़ जमीन थी, जिसकी कीमत हाल में बहुत बढ़ गई थी। इसी जमीन के बंटवारे को लेकर तीनों बेटों अनिल, अशोक और संजय के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सूत्रों के मुताबिक, अशोक को यह डर सताने लगा था कि पिता जमीन छोटे बेटे संजय के नाम कर देंगे। इसी शक ने उसे इतना अंधा बना दिया कि उसने अपने ही परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
