कुरुक्षेत्र में धार्मिक संस्था के चार युवकों पर 8 नाबालिगों से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Rajasthan News: कुरुक्षेत्र में आठ नाबालिग बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में एक धार्मिक संस्था से जुड़े चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित बच्चों की उम्र 7 से 17 वर्ष के बीच है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं और सिटी पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
मासूमों की आपबीती से खुला राज

अभिभावकों का सामना और धमकी
घटना के बाद पीड़ित बच्चों के अभिभावक एकत्र होकर संस्था पहुंचे और आरोपियों से जवाब मांगा। आरोप है कि आरोपियों ने न सिर्फ आरोपों को झूठा बताया बल्कि धमकी भी दी कि यदि बात आगे बढ़ाई गई तो परिणाम गंभीर होंगे। परिवारों ने इस मामले को पंजाब के धार्मिक संतों और संगठनों को भी बताया, जिन्होंने बच्चों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत करके सच जानने की कोशिश की।
मामले की पुष्टि और पुलिस कार्रवाई
बच्चों के बयान और घटनाक्रम की पुष्टि के बाद पीड़ित परिवारों ने डीएसपी पिहोवा निर्मल सिंह को शिकायत दी। जांच के बाद सिटी थाना पिहोवा में बाबा शेर सिंह, अर्जुन गोपी, माही सिंह, काका और कर्नल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इनमें से चार मुख्य आरोपी हैं। पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सच्चाई सामने लाई जाएगी।