इंदौर में केमिकल फैक्ट्री बनी आग का महासागर: रातभर धधकती रही लपटें, करोड़ों की संपत्ति राख में तब्दील

Madhya Pradesh News: इंदौर में देर रात केमिकल फैक्ट्री में लगी आग ने मचाई तबाही
रविवार देर रात इंदौर के औद्योगिक क्षेत्र सनवेर रोड पर स्थित चार मंजिला केमिकल फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। रात 2:15 बजे भड़की आग की लपटों ने देखते ही देखते पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। पूरी रात इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम रहा, जबकि आसमान में उठता धुआँ कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था।
आग की लपटों से हिला पूरा क्षेत्र

रातभर जलती रही फैक्ट्री, गूँजते रहे धमाके
फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील रसायनों के कारण आग के दौरान कई धमाकों की आवाजें भी सुनाई दीं। आसपास के घरों और गोदामों को खाली कराया गया, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, फैक्ट्री का लगभग पूरा हिस्सा जलकर खाक हो गया।
100 से ज्यादा टैंकरों से बुझाई गई आग
अधिकारियों के अनुसार, इस भयानक आग को बुझाने के लिए शहर भर से 100 से अधिक पानी के टैंकर लगाए गए। दमकलकर्मियों ने पूरी रात कड़ी मेहनत की और सुबह होते-होते लपटों पर काबू पा लिया गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अंदेशे के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट या किसी रासायनिक प्रतिक्रिया से यह आग लगी हो सकती है।
लाखों नहीं, करोड़ों का हुआ नुकसान
फैक्ट्री में रखे रासायनिक पदार्थों और महंगे मशीनरी के जलने से भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रशासन और फैक्ट्री मालिक नुकसान का आकलन करने में जुटे हैं। स्थानीय प्रशासन ने फैक्ट्री परिसर को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, क्षेत्र में सुरक्षा कारणों से लोगों की आवाजाही फिलहाल सीमित कर दी गई है।