धान खरीद में अव्यवस्थाओं को लेकर किसानों ने मंत्री राजेश नागर से की शिकायत, मंत्री ने अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए

Haryana News: खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने धान खरीद कार्यों का निरीक्षण किया और किसानों के साथ मिलकर राइस मिलर्स को तेजी से धान खरीदने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान किसानों ने नमी की समस्या और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर शिकायतें कीं।
किसानों ने उठाए नमी और अव्यवस्था के मुद्दे
कैत गांव के किसानों ने बताया दर्द
कैत गांव के किसान रामपाल ने कहा कि उनकी फसल 25 सितंबर से मंडियों में पड़ी है, नमी भी निर्धारित स्तर पर है, लेकिन खरीद नहीं हो रही। पानीपत और इसराना मंडियों में किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मंत्री ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
मंत्री नागर ने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी नीतू को सभी किसानों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और धान की खरीद प्रक्रिया पारदर्शी हो।
मंडियों में व्यवस्था सुधारने के लिए उठाए कदम
मंत्री ने कई मंडियों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राइस मिलर्स के साथ बैठक कर खरीद प्रक्रिया को सुचारू और तेज करने के उपाय सुझाए। जहां मिलर्स की संख्या कम है, वहां उनकी तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
किसानों की सुविधा और प्राथमिकता
मंत्री राजेश नागर ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा। किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीद प्रक्रिया में तेजी, पारदर्शिता और व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।