इंदौर मेट्रो का अंडरग्राउंड रूट अब 12 किलोमीटर! रूट बदलाव से एक हजार करोड़ बढ़ी लागत और बढ़ा इंतजार
Madhya Pradesh News: इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट की योजना में किए जा रहे बदलावों से इसकी कुल लागत में एक हजार करोड़ रुपये की वृद्धि होने जा रही है। पहले इस प्रोजेक्ट की लागत 15 हजार करोड़ रुपये थी, लेकिन अब यह और बढ़ेगी। अधिकारियों का कहना है कि अंडरग्राउंड रूट बढ़ने से मिट्टी और संरचनात्मक परीक्षणों पर भी अतिरिक्त खर्च आएगा।
खजराना से शुरू होगा भूमिगत सफर
डिजाइन और मंजूरी की नई प्रक्रिया से प्रोजेक्ट में देरी तय
केंद्र सरकार द्वारा पहले ही मेट्रो स्टेशनों का नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है और प्रशासन ने आवश्यक जमीन भी आवंटित कर दी है। लेकिन अब बदलाव के बाद फिर से सर्वे, डिजाइन में संशोधन और नई कैबिनेट मंजूरी लेनी होगी। इसके बाद केंद्र सरकार से दूसरी बार स्वीकृति मिलने के बाद ही कार्य दोबारा शुरू किया जा सकेगा। इससे मेट्रो प्रोजेक्ट में काफी देरी होने की आशंका है।
बंगाली चौराहा बना चुनौती
नए रूट के अनुसार, मेट्रो ट्रेन अब बंगाली चौराहा क्षेत्र से अंडरग्राउंड होकर गुजरेगी। यह इलाका पथरीली मिट्टी वाला है, जिससे खुदाई और निर्माण कार्य में अधिक समय और लागत दोनों बढ़ने की संभावना है। इंजीनियरों का मानना है कि यहां सुरक्षा और तकनीकी परीक्षणों में विशेष सतर्कता की आवश्यकता होगी।
मेट्रो ट्रेन: शहर की जीवनरेखा बनने की तैयारी
इंदौर मेट्रो का कुल रूट 31 किलोमीटर लंबा है, जो सुपर कॉरिडोर से लेकर एयरपोर्ट तक जाएगा। यह एमजी रोड, रिंग रोड और एरोड्रम रोड जैसे प्रमुख हिस्सों को जोड़ते हुए रेलवे स्टेशन और दोनों बस स्टैंडों को भी कवर करेगा। इससे शहर के मध्य क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव कम होने की उम्मीद है।
सुविधाजनक किराया और आधुनिक संचालन व्यवस्था
शहर में कुल 28 स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से 15 पर काम चल रहा है। मेट्रो का किराया 20 से 80 रुपये के बीच रहेगा और संचालन समय सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक तय किया गया है। फिलहाल पहले चरण में 7 किलोमीटर हिस्से में मेट्रो शुरू होगी, जिसका किराया अधिकतम 30 रुपये रहेगा।
यात्रियों के लिए आरामदायक सफर
मेट्रो कॉरपोरेशन के अनुसार, 20 से अधिक मेट्रो ट्रेनें शहर में चलेंगी। हर ट्रेन में लगभग 450 यात्री सवार हो सकेंगे। ट्रेन में बैठने और खड़े रहकर सफर करने दोनों की पर्याप्त व्यवस्था होगी, जिससे इंदौर की जनता को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
