जबलपुर का लाल बना दुबई का शहंशाह: 8 हजार करोड़ की नेटवर्थ से कर रहा दुनिया को हैरान

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के छोटे से शहर जबलपुर में जन्मे सतीश सनपाल ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका नाम एक दिन बुर्ज खलीफा की ऊँचाइयों तक गूंजेगा। महज 15 साल की उम्र में उन्होंने 8वीं कक्षा छोड़ दी और अपनी मां से मिले 50,000 रुपये से एक छोटी सी राशन की दुकान खोली। हालांकि, दो साल के भीतर वह बिजनेस बंद हो गया। लेकिन यही असफलता उन्हें सफलता की ओर ले जाने की पहली सीढ़ी बनी।
न हार मानने का जज्बा

दुबई ने दी उड़ान
लगभग 11 साल पहले सतीश पहली बार दुबई पहुंचे। न अनुभव था, न कोई पहचान। उन्होंने छोटे ग्राहकों को स्टॉक मार्केट के दलालों से मिलवाने का छोटा काम शुरू किया और धीरे-धीरे वहां के कारोबार के तौर-तरीके सीखते गए। अनुभव बढ़ने के साथ ही उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा, और उन्होंने महसूस किया कि दुबई ही वह जगह है जहां उनके सपने पंख पा सकते हैं।
सफलता की तरफ पहला कदम - ANAX
2018 में सतीश ने अपनी पहली बड़ी कंपनी ANAX ग्रुप की नींव रखी। यह कंपनी आज तीन प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है - ANAX Developments (रियल एस्टेट), ANAX Hospitality (हॉस्पिटैलिटी), और ANAX Capital (फाइनेंशियल सर्विसेज़)। कुछ ही वर्षों में इस समूह ने दुबई के प्रतिष्ठित बिजनेस जगत में अपनी मजबूत पहचान बना ली है।
कोरोना संकट में छिपा मौका
जहां पूरी दुनिया कोरोना काल के दौरान थम गई थी, वहीं सतीश ने इस चुनौती को अवसर में बदल दिया। जब दुबई की प्रॉपर्टियों के दाम गिरे, उन्होंने बेहिचक निवेश किया। उन्होंने अंदाज़ा लगाया कि संकट के बाद प्रॉपर्टी मार्केट उछाल मारेगा और वही हुआ। आज जिन प्रॉपर्टीज़ को उन्होंने उस वक्त खरीदा था, उनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।
लक्जरी की नई परिभाषा
सतीश आज बुर्ज खलीफा जैसे प्रतिष्ठित पते पर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके पास विश्व की कुछ सबसे लग्जरी कारों का कलेक्शन है — करीब 35 करोड़ की बुगाटी चिरॉन और 5 रोल्स रॉयस। हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे पिंक कलर की रोल्स रॉयस गिफ्ट कर सबको चकित कर दिया। यह सिर्फ उनकी धन-दौलत नहीं, बल्कि सपनों को साकार करने की कहानी है।
भविष्य का लक्ष्य - ‘टॉप 10 अरबपति’
सतीश सनपाल का अगला बड़ा सपना है 2034 तक दुनिया के शीर्ष 10 अरबपतियों की सूची में शामिल होना। उनकी कंपनी ANAX आने वाले वक्त में चार नए रियल एस्टेट प्रोजेक्ट लॉन्च करने की तैयारी में है। सतीश की मौजूदा नेटवर्थ करीब 8,000 करोड़ रुपये मानी जाती है, और उनकी तेजी से बढ़ती रफ्तार को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वे जल्द ही उस सूची के पास पहुंच जाएंगे।