घटिया खाद बेचना महापाप है: शिवराज सिंह चौहान ने राज्यों को भेजा सख्त संदेश



चौहान ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र सीहोर के किसानों के साथ आयोजित एक बैठक में यह बात कही। श्री चौहान ने यह निर्देश भी दिये कि किसानों को कहीं कोई दिक्कत नहीं आये और खाद सबको मिलना चाहिए। इसके लिए उर्वरक कंपनियों से समन्वय कर समान रूप से खाद वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री ने सीहोर के लिए डीएपी के अतिरिक्त रैक दिलवाने के लिए मंत्रालय स्तर पर फॉलोअप करने को कहा और रबी की बुवाई अच्छी तरह से करने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने किसानों से खाद के साथ टैगिंग (अन्य उत्पादों की जबरन बिक्री) की मिलने वाली शिकायतों और ब्लैकमेलिंग के मामलों में कठोरतम कार्रवाई के निर्देश देते हुए कहा कि घटिया खाद बेचना महापाप है।
बैठक में, रिमोट सेंसिंग सहित तकनीक आधारित आकलन के अलावा फसल नुकसान, विशेषकर सोयाबीन की फसल के संबंध में क्रॉप कटिंग प्रयोग करने के लिए निर्देशित किया गया, ताकि किसानों के नुकसान का वास्तविक आकलन हो सके और उन्हें पूरी दावा राशि मिल सके।
बैठक में मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन के अधिकारी हाइब्रिड मोड में शामिल हुए।