Maharashtra News: बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन गहरे शोक में हैं। उनके करीबी और लंबे समय से साथ काम कर रहे मेकअप आर्टिस्ट अशोक सावंत का हाल ही में निधन हो गया। अभिषेक ने उन्हें केवल एक टीम मेंबर नहीं, बल्कि अपने परिवार का हिस्सा बताया। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने अपने प्यारे ‘दादा’ को याद करते हुए दिल छू लेने वाले शब्दों में अपनी पीड़ा व्यक्त कीअभिषेक ने अपने पोस्ट में लिखा कि, “शोक दादा और मैंने 27 साल से ज्यादा समय तक साथ काम किया है। मेरी पहली फिल्म से ही वह मेरे मेकअप आर्टिस्ट रहे हैं। वह सिर्फ मेरी टीम का हिस्सा नहीं थे, बल्कि मेरे परिवार जैसे थे। उनके बड़े भाई दीपक लगभग 50 सालों से मेरे पिताजी अमिताभ बच्चन के मेकअप मैन रहे हैं।”
यह रिश्ता सिर्फ पेशेवर नहीं बल्कि गहरे पारिवारिक बंधन में जुड़ा हुआ था।
बीमारी के बावजूद निभाई जिम्मेदारी
अभिनेता ने बताया कि बीते कुछ वर्षों से अशोक सावंत बीमार चल रहे थे, इसलिए वे हर समय सेट पर नहीं आ पाते थे। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हमेशा अभिषेक का हालचाल लिया और यह सुनिश्चित किया कि उनका असिस्टेंट उनके मेकअप का ध्यान रखे। अभिषेक ने लिखा, “वह बहुत प्यारे, सौम्य और मुस्कान वाले इंसान थे। उनके चेहरे पर हमेशा एक गर्मजोशी भरा अंदाज रहता था।”
‘हर नई फिल्म की शुरुआत में लेते थे आशीर्वाद’
अभिषेक ने आगे लिखा, “कल रात हमने उन्हें खो दिया। वह पहले इंसान थे जिनके पैर छूकर मैं हर नई फिल्म का पहला शॉट शुरू करता था। अब मुझे आसमान की ओर देखकर यह जानना होगा कि आप वहीं से मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं। दादा, आपके प्यार, आपकी देखभाल और आपकी मुस्कान के लिए शुक्रिया।”
इस भावुक पोस्ट ने फैंस और फिल्म जगत को भावुक कर दिया।