हरियाणा टीईटी रिजल्ट 2025 जारी: 3.31 लाख उम्मीदवारों में से 47 हजार को मिली सफलता, ऐसे करें रिजल्ट चेक
Haryana News: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी।
केवल 14% उम्मीदवार हुए सफल, लेवल 3 में सबसे कम पास प्रतिशत
3.31 लाख उम्मीदवार हुए थे शामिल
हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में राज्यभर से 3.31 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। परीक्षा 673 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। यह परीक्षा हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्राथमिक (PRT), प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और स्नातकोत्तर (PGT) शिक्षकों की भर्ती के लिए आवश्यक होती है।
31 जुलाई को हुई थी जारी, 3 अगस्त तक दर्ज हुईं आपत्तियां
बोर्ड ने परीक्षा की आंसर-की 31 जुलाई को जारी की थी। उम्मीदवारों को 1 अगस्त से 3 अगस्त तक अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर दिया गया था। सभी आपत्तियों के निपटारे के बाद बोर्ड ने अंतिम परिणाम जारी किया है।
ऐसे करें अपना HTET Result 2025 चेक
रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को bseh.org.in वेबसाइट पर जाना होगा। होमपेज पर “Result of HTET Exam 2025” लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना लेवल (Level 1, 2 या 3) चुनें और रोल नंबर, मोबाइल नंबर व जन्मतिथि भरें। सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा। उम्मीदवार भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंटआउट जरूर सुरक्षित रखें।
