मुंबई के व्यस्त बाजार में भीषण आग से मचा हड़कंप, शॉर्ट सर्किट या पटाखे की चिंगारी से लगी लपटें, जानिए पूरी घटना
Mumbai Fire News: महाराष्ट्र की आर्थिक राजधानी मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट इलाके में रविवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। यहां स्थित दो मंजिला बाटा शोरूम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते शोरूम के भीतर रखे लाखों रुपये के जूते, बिजली के तार और अन्य सामान जलकर राख हो गए।
दमकल विभाग ने पाया आग पर नियंत्रण
पटाखे की चिंगारी से बढ़ी आग की लपटें
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पटाखे की चिंगारी से पास के एक प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते बाटा शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया। रिहायशी इलाके में स्थित इस गोदाम में रखे प्लास्टिक के सामान ने आग को और विकराल बना दिया। नगर निगम, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी की मदद से एक दीवार तोड़ी ताकि दमकल को अंदर तक पहुंच मिल सके और लपटों को रोका जा सके।
गोदाम और शोरूम का सारा सामान जलकर खाक
आग की तीव्रता इतनी थी कि शोरूम और गोदाम दोनों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आस-पास के दो घरों को भी नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राहत की बात यह रही कि किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली। प्रशासन ने मौके का मुआयना कर नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक टीम को जांच में शामिल किया गया है।
