महाविकास आघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए – उद्धव ठाकरे

मुंबई। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही उद्धव ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से आर-पार की लड़ाई लड़ने की अपील की है। महाविकास अघाड़ी की ओर से आज मुंबई के षणमुखानंद हाल में […]
मुंबई। शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि महाविकास अघाड़ी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित किया जाना चाहिए। साथ ही उद्धव ठाकरे ने आगामी विधानसभा चुनाव में सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं से आर-पार की लड़ाई लड़ने की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि महाविकास आघाड़ी में मुख्यमंत्री पद का निर्णय चुनाव के बाद सहयोगी दल साथ में मिल कर कर लेंगे। जबकि राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा था कि पृथ्वीराज चव्हाण सही कह रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए लेकिन आज उद्धव फिर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग उठाई है। इससे महाविकास आघाड़ी में तकरार बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !