गुजरात की वोटर लिस्ट में बड़ा खुलासा: SIR प्रक्रिया में सामने आए 53 लाख संदिग्ध नाम, जानिए कैसे हो रहा सफाया
Gujarat News: गुजरात में वोटर लिस्ट के लिए चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया के दौरान यह बड़ा खुलासा हुआ है कि राज्य की मौजूदा वोटर लिस्ट में 17 लाख से अधिक मृत वोटर अब भी शामिल हैं। CEO ऑफिस की रिपोर्ट के अनुसार, लाखों वोटर या तो अपने पते से गायब हैं, दोहराए गए हैं या स्थायी रूप से कहीं और शिफ्ट हो चुके हैं। राज्य भर में यह अभियान 4 नवंबर से शुरू हुआ था और 11 दिसंबर तक जारी रहेगा।
5 करोड़ से अधिक वोटरों तक पहुंचा फॉर्म
किन सीटों पर पूरा हुआ डिजिटल अपडेट?
जिन सीटों पर डिजिटाइजेशन पूरा हो चुका है, उनमें बनासकांठा के धनेरा और थराद, दाहोद के लिमखेड़ा और दाहोद (ST), अरावली का बयाद, राजकोट के धोराजी, जसदान और गोंडल, जूनागढ़ का केशोद, खेड़ा का मेहमदाबाद, आनंद का खंभात और नवसारी के जलालपोर शामिल हैं। डांग जिला इस प्रक्रिया में सबसे आगे है जहां 94.35% डेटा डिजिटाइज किया जा चुका है।
कितने वोटर मिले गायब और मृत?
SIR प्रक्रिया के दौरान यह सामने आया कि राज्य में 17 लाख मृत वोटर अब भी सूची में दर्ज थे। इसके अलावा 6.14 लाख वोटर अपने पते से गायब मिले। रिपोर्ट बताती है कि 30 लाख से अधिक वोटर स्थायी रूप से कहीं और चले गए हैं, जिनके नाम भी हटाए जाने की प्रक्रिया में हैं।
दोहराए वोटरों की पहचान भी बड़ी चुनौती
BLO की रिपोर्ट के अनुसार, 3.25 लाख से अधिक वोटरों के नाम रिपीटेड कैटेगरी में पाए गए, यानी उनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज थे। चुनाव आयोग इसे मतदाता सूची की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को मजबूत करने की दिशा में सबसे बड़ी सफाई प्रक्रिया मान रहा है।
