जगराओं में पुलिस का बड़ा एक्शन: 150 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवक गिरफ्तार, सप्लाई नेटवर्क तक पहुँचने की तैयारी


मोटरसाइकिल पर सप्लाई करने जा रहे थे हेरोइन

रंजीत सिंह और मंगतराम के खिलाफ सख्त कार्रवाई
सूचना के मुताबिक, आरोपी रंजीत सिंह निवासी नवां पिंड ढुगियां (थाना महतपुर) और मंगतराम निवासी गांव माही बड़ा (थाना रतिया) हेरोइन सप्लाई नेटवर्क का हिस्सा हैं। पुलिस को खबर मिली थी कि दोनों बांध दरिया सतलुज मधेपुर साइड से सफीपुर की ओर जा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस ने टी-पॉइंट सफीपुर नजदीक गुरदासपुरियां का डेरा पर नाकाबंदी की। कुछ ही देर में मोटरसाइकिल पर आते दोनों युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनकी तलाशी लेने पर 150 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
नशा तस्करी पर पुलिस का सख्त रवैया
एएसआई सुखमंदर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। जगराओं और आसपास के इलाकों में नशे की आपूर्ति रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वे किन लोगों को सप्लाई करते थे और यह हेरोइन कहां से लाते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ़्तारी ड्रग्स नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।