हरिद्वार में पिल्ला गैंग के सरगना भानु की गिरफ्तारी, एलएलबी का छात्र निकला आतंक का मास्टरमाइंड

Utarakhand News: हरिद्वार कनखल क्षेत्र में घूम-घूम कर हवाई फायरिंग करने वाले पिल्ला गैंग के सरगना भानु को हरिद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भानु एलएलबी का छात्र होने के बावजूद अपराध के रास्ते पर चल पड़ा था और वह हरिद्वार, देहरादून और सहारनपुर में फायरिंग की घटनाओं में शामिल रहा है।
जगजीतपुर में फैलाई थी दहशत
पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालते हुए आरोपितों की पहचान की और दबिश के दौरान गैंग के सरगना भानु भारद्वाज को गिरफ्तार किया। भानु मूल रूप से लक्सर के भोगपुर गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ कई अपराधिक घटनाओं में साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
कानून की पढ़ाई छोड़ अपराध की राह
एलएलबी का छात्र होने के बावजूद भानु ने कानून की पढ़ाई छोड़कर अपराध का रास्ता चुना। पुलिस के अनुसार, भानु अपने गैंग के साथ न केवल अपराध करता था, बल्कि अदालत में पैरवी और जमानत कराने के पैंतरे भी अपनाता था। इसके चलते वह गंभीर अपराधों के लिए गैंग का मास्टरमाइंड माना जाता है।
पुलिस की भविष्य की रणनीति
हरिद्वार पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि भानु के गिरफ्तार होने से इलाके में सुरक्षा की स्थिति में सुधार होगा और लोगों का भय कम होगा।