छत्तीसगढ़ में वायरल हुआ न्यूड पार्टी पोस्टर, कांग्रेस ने राज्य सरकार से की सख्त कार्रवाई की मांग,पुलिस जांच में जुटी

रायपुर (छत्तीसगढ़)। राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्टर वायरल हुआ है जिसमें युवाओं को बिना कपड़ों के न्यूड पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया है। इस पोस्टर को @sinful_writer1 नामक इंस्टाग्राम खाते से साझा किया गया है। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत जांच शुरू कर दी है।
राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को ‘न्यूड पार्टी’ का आयोजन होने वाले पोस्टरों के वायरल होने से समाज में हलचल मच गई है। सोशल मीडिया पर फैल रहे इन पोस्टरों में युवाओं को बिना कपड़ों के पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया गया है। पोस्टरों में ‘न्यूड पार्टी’, ‘स्ट्रेंजर पार्टी’, ‘हाउस पूल पार्टी’ जैसे नामों से आयोजन का प्रचार हो रहा है, साथ ही शराब और ड्रग्स का सेवन करवाने का जिक्र भी किया गया है।
वायरल पोस्टरों में आयोजन की तारीख 21 सितंबर लिखी है। कहा गया है कि समारोह में “18+ कपल्स”, महिलाएँ एवं युवतियाँ बिना कपड़ों के शामिल हो सकते हैं। इसके साथ शराब और ड्रग्स की व्यवस्था का भी जिक्र है। पोस्टरों को @sinful_writer1 नामक अकाउंट से सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
विरोध और राजनीति
कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने इस आयोजन की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों को किसी भी हालत में रायपुर में नहीं होने देना चाहिए। कन्हैया अग्रवाल ने यह भी कहा कि आयोजन के पीछे कौन‑से लोग हैं और किसका संरक्षण हो रहा है, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। वे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे नैतिक पतन और युवाओं को भटकाने वाला प्रयास बताया है। कुछ धार्मिक संगठन और सामाजिक कार्यकर्ता इसे समाज के लिए खतरनाक मान रहे हैं। पुलिस से अपेक्षा जताई जा रही है कि ऐसे पोस्टरों पर रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
अभी तक पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच जारी है। यह पता लगाना है कि पोस्टरों को किसने और क्यों बनाया और प्रचारित किया। पुलिस को यह भी देखना है कि कहीं ये आयोजन वास्तविक है या सिर्फ अफवाह‑प्रचार।
वायरल पोस्टर के बाद रायपुर के नागरिकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली। लोगों ने ऐसे आयोजनों को सामाजिक मर्यादा के विरुद्ध बताया है। पुलिस ने कहा है कि अभी ये स्पष्ट नहीं है कि पोस्टर सच्चा है या सिर्फ प्रपंच, लेकिन जांच तेज़ कर दी गई है।
कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को लेकर सरकार पर आरोप लगाए हैं कि वो अश्लीलता को बढ़ावा दे रही है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार को ऐसे आयोजनों को अनुमति न देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।