अमित शाह का बयान– प्रवासियों को होगा सीधा फायदा, भारत से जुड़ेंगे और करीब

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आज से देश के पांच और प्रमुख हवाई अड्डों को फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (Trusted Traveler Program - TTP) से जोड़ दिया गया है। अमित शाह ने कहा कि यह कदम न सिर्फ देश के लिए गौरव और खुशी का विषय है बल्कि यह भारत को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम भी है।
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार हर क्षेत्र में बदलाव और सुधार देख रहा है। उन्होंने कहा –“आज पांच और एयरपोर्ट्स के जुड़ने से ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम और भी व्यापक हो गया है। इससे विदेशों में रहने वाले भारतीयों, प्रवासियों और यात्रियों को यात्रा करने में आसान और तेज़ सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्हें भारत में हो रहे बड़े-बड़े परिवर्तनों और विकास कार्यों से जुड़ने का बेहतरीन मौका भी मिलेगा।”
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य भारत के इमिग्रेशन प्रोसेस को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़ना है, ताकि यात्रियों को कतारों में लंबे समय तक इंतज़ार न करना पड़े। उन्होंने कहा कि समय की बचत के साथ यह पहल सुरक्षा व्यवस्था को भी और मज़बूत करेगी।
उन्होंने प्रवासी भारतीयों का विशेष ज़िक्र करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम उनके लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा। विदेशों में रहने वाले भारतीय जब अपने देश आएंगे, तो उन्हें न सिर्फ तेज़ और सुरक्षित इमिग्रेशन मिलेगा बल्कि वे यहां हो रहे नए सुधारों और विकास कार्यों से भी सीधा जुड़ पाएंगे।
अमित शाह ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में और भी एयरपोर्ट्स इस प्रोग्राम से जोड़े जाएंगे, जिससे भारत आने-जाने वाले हर यात्री को सहज और विश्वस्तरीय सुविधा मिल सके।