एंजेला क्रिस्लिंज़की ने म्यूज़िक वीडियो जगत में बनाया दबदबा, ‘इश्क का राजा’ और ‘सैंया जी’ बने हिट

मुंबई। म्यूज़िक वीडियो जगत की चमकती हुई शख्सियत एंजेला क्रिस्लिंज़की लगातार अपनी सफलता के नए आयाम गढ़ रही हैं। उनके सुपरहिट गाने ‘इश्क का राजा’ ने यूट्यूब पर 581 मिलियन से अधिक व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि ‘सैंया जी’ तेज़ी से चार्ट्स में अपनी जगह बना रहा है। हर नई रिलीज़ एंजेला की लोकप्रियता को और मजबूत करती जा रही है, जिससे वह आज के दौर में पर्दे पर सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक बन चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि उनके लिए यह सफलता सिर्फ आंकड़ों की बात नहीं है, बल्कि कलाकारों और दर्शकों के साथ साझा सफर का हिस्सा है। एंजेला का कहना है कि प्रतिभाशाली संगीतकारों के साथ काम करना और दर्शकों से इतना प्यार पाना उनके लिए प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !