भारत के 8 शहरों में गूंजेगी एपी ढिल्लों की धुन, दिसंबर में होगा 'वन ऑफ वन' टूर 2025

AP Dhillon India: पंजाबी सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों इस सर्दी भारत के संगीत प्रेमियों को अपने खास अंदाज में झूमने का मौका देने जा रहे हैं। दिसंबर 2025 में ढिल्लों अपने 'वन ऑफ वन' इंडिया टूर के तहत देश के आठ बड़े शहरों में परफॉर्म करेंगे। यह उनका अब तक का सबसे बड़ा और महत्वाकांक्षी टूर बताया जा रहा है।
टूर को बनाएंगे और धमाकेदार
शहरवार परफॉर्मेंस डेट्स का ऐलान
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए एपी ढिल्लों ने टूर की तारीखों और शहरों की लिस्ट जारी की।
- 5 दिसंबर – अहमदाबाद
- 7 दिसंबर – दिल्ली
- 12 दिसंबर – लुधियाना
- 14 दिसंबर – पुणे
- 19 दिसंबर – बेंगलुरु
- 21 दिसंबर – कोलकाता
- 26 दिसंबर – मुंबई
- 28 दिसंबर – जयपुर
इस शेड्यूल के बाद देशभर के फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
इंस्टाग्राम पर किया खास पोस्ट
एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा – "भारत, दिसंबर में 'वन ऑफ वन' टूर पर मिलते हैं। यह सफर मुझे चाहे जहां ले जाए, भारत में मुझे हमेशा अच्छा लगता है। आइए इसे यादगार बनाएं।" उनकी इस पोस्ट पर हजारों फैंस ने कमेंट कर अपनी खुशी जताई है।
भारत को बताया प्रेरणा का केंद्र
दौरे को लेकर ढिल्लों ने कहा, "भारत हमेशा मेरी प्रेरणा और कला का केंद्र रहेगा। भारतीय फैंस का सपोर्ट हमेशा मुझे उत्साहित करता है। इस बार का टूर मेरे लिए बेहद खास है क्योंकि मैं नए दर्शकों से फिर से जुड़कर उनके साथ यादें बनाना चाहता हूं।"
बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ
हाल ही में पंजाब में आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए ढिल्लों ने बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने ऐलान किया है कि हर बेचे गए टिकट से कुछ हिस्सा राहत कार्यों के लिए दान किया जाएगा। इसके अलावा ढिल्लों ने व्यक्तिगत रूप से भी सहयोग देने की बात कही। टिकट बुकिंग प्रक्रिया के दौरान भी दर्शक अलग से दान कर सकेंगे।