सुनीता आहूजा संग मीडिया के सामने आए गोविंदा, तलाक की अफवाहों पर साधी चुप्पी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के तलाक को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चाएं जोरों पर थीं। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सुनीता ने गोविंदा पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी है। हालांकि अभिनेता के वकील और मैनेजर ने इन खबरों को खारिज कर दिया था। इसी बीच गणेश चतुर्थी के अवसर पर गोविंदा और सुनीता एक साथ मीडिया के सामने आए और सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं।
अभिनेता ने इस दौरान अपने बच्चों टीना और यश का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैं खासतौर पर अपने दोनों बच्चों के लिए आशीर्वाद चाहता हूं। वे अपनी मेहनत से नाम कमाएं और लोग गर्व से कहें कि गोविंदा के बच्चों ने बिना किसी सहारे के उपलब्धि हासिल की है।”
जब तलाक की अफवाहों से जुड़े सवाल पूछे गए तो दोनों ने इस पर प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। सुनीता ने सिर्फ इतना कहा, “आप लोग यहां विवाद सुनने आए हैं या फिर गणपति बप्पा मोर्या बोलने?” गोविंदा और सुनीता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैन्स लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !