“Yami Gautam और Emraan Hashmi की ‘Haq’: शाह बानो केस पर आधारित सच्ची घटना पर फिल्म का टीजर हुआ

यामी गौतम और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘हक’ का लेटेस्ट टीजर मेकर्स ने हाल ही में रिलीज कर दिया है। यह फिल्म 1980 के दशक में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाए गए ऐतिहासिक फैसले पर आधारित है। फिल्म में शाह बानो केस की कहानी को फिक्शनल अंदाज में पेश किया गया है। यामी और इमरान की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आ रही है।
“जंगल पिक्चर्स की समाज को आईना दिखाने वाली पेशकश”
“यामी और इमरान की केमिस्ट्री और संदेश”
लेटेस्ट हक टीजर में साफ नजर आता है कि फिल्म मुस्लिम महिलाओं के मताधिकार, आत्मसम्मान और न्याय के हक की कहानी बयां करती है। यामी और इमरान अपने-अपने किरदार में पूरी तरह जच रहे हैं। टीजर में दिखाया गया है कि फिल्म समाज में जागरूकता लाने के साथ-साथ न्याय के महत्व को भी रेखांकित करती है।
“1985 का सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला”
फिल्म ‘हक’ साल 1985 में हुए चर्चित शाह बानो बेगम केस पर आधारित है। शाह बानो, जिनके पति मोहम्मद अहमद खान ने उन्हें तीन तलाक देकर छोड़ा, सुप्रीम कोर्ट में गुजारा भत्ता पाने के लिए गईं। सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संविधान पीठ ने 23 अप्रैल 1985 को मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के खिलाफ फैसला सुनाते हुए शाह बानो को हर महीने 179.20 रुपये का गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। इस फैसले को भारतीय न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम माना गया।
फिल्म रिलीज डेट और दर्शकों की उम्मीदें
यामी गौतम इस फिल्म के जरिए आर्टिकल 370 के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। फिल्म का टीजर दर्शकों के बीच काफी उत्साह और उत्सुकता पैदा कर रहा है। ‘हक’ 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और फिल्म से जुड़े मुद्दों पर चर्चा और जागरूकता बढ़ाने की उम्मीद है।