बिग बॉस 19 में बसीर-नेहल के रिश्ते को लेकर घरवालों में मतभेद, फरहाना ने बताया फेक



गौरव का कहना है कि मैंने उनको बोला था कि एक हफ्ते तक तो एक्टिंग चालू रखते, इससे घर का माहौल बदल जाता, जबकि फरहाना का कहना है कि गेम में बने रहने के लिए उन्हें फेक लव एंगल खेलने की जरूरत नहीं है, वो खुद में अकेली काफी हैं। अभिषेक का मानना है कि नेहल और बसीर दोनों ही परफॉर्म कर रहे हैं और दोनों के बीच कुछ नहीं है। कुल मिलाकर बसीर और नेहल के लव एंगल से घर का माहौल बदल गया है और शो में आगे बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। शो में जल्द ही चम्मचों को लेकर भी लड़ाई देखने को मिलेगी, जहां गौरव ने चम्मचों को साफ करके नहीं रखा तो कुनिका और बाकी सभी लोग गौरव को टारगेट करते हैं। कुनिका गौरव की ड्यूटी पर सवाल उठाती है कि 10 चम्मच धोने थे, क्यों नहीं धोए।
नीलम भी गौरव को चम्मच धोने के लिए कहती हैं। लेकिन, गौरव भड़क जाते हैं और कहते हैं, "किसी भी हालत में चम्मच नहीं धोने वाले।" ऐसे में सारे घरवाले गौरव के पीछे पड़ जाते हैं। लेकिन, इस बार शो में उनका अलग ही रूप देखने को मिलने वाला है। अभी तक शो में कहा जा रहा था कि गौरव सेफ साइड खेलते हैं और मुद्दों पर लड़ने से बचते हैं। लेकिन, गौरव ने अपना असली रूप दिखा दिया है।