पंकज त्रिपाठी की मां का निधन: 89 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, परिवार की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
Pankaj tripathi mother passes away: बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मां, श्रीमती हेमवंती देवी का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। परिवार के अनुसार, वह बीते कुछ समय से अस्वस्थ थीं और शनिवार को बिहार के गोपालगंज जिले के बेलसंड स्थित अपने घर में शांतिपूर्वक चल बसीं। अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी मां की देखभाल के लिए पिछले कई दिनों से गांव में थे और उन्होंने उनके अंतिम क्षणों में साथ दिया।
शांति से विदाई और निजता की अपील
बेलसंड में हुआ अंतिम संस्कार, बड़ी संख्या में पहुंचे परिजन और करीबी
श्रीमती हेमवंती देवी का अंतिम संस्कार शनिवार को बेलसंड में परिवार की मौजूदगी में किया गया। परिजन, रिश्तेदार और गांव के करीबी मित्र बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। परिवार ने कहा कि इस समय उन्हें शांत वातावरण में शोक मनाने की आवश्यकता है और वे सभी से उनकी निजता का सम्मान करने का अनुरोध करते हैं। गांव में उनके निधन से शोक की लहर दौड़ गई, क्योंकि वह सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के लिए जानी जाती थीं।
हमेशा किया है अपने संस्कारों का उल्लेख
पंकज त्रिपाठी अपनी मां से बेहद जुड़े हुए थे। वह कई बार कह चुके हैं कि उनकी मां ने उन्हें अनुशासन, विनम्रता, संयम और दया का महत्व सिखाया। गोपालगंज के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले पंकज ने कभी अपनी जड़ों को नहीं छोड़ा और सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद भी गांव और परिवार से मजबूत संबंध बनाए रखा। सोशल मीडिया पर प्रशंसकों, सह-कलाकारों और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनकी मां के निधन पर शोक व्यक्त किया और त्रिपाठी परिवार के प्रति संवेदना जताई।
वर्कफ्रंट पर पंकज त्रिपाठी
अभिनेता पंकज त्रिपाठी ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘मिर्जापुर’ और ‘क्रिमिनल जस्टिस’ जैसी सीरीज में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में वे ‘क्रिमिनल जस्टिस’ सीजन 4 और ‘मेट्रो… इन डिनो’ में नजर आए थे। अब वह जल्द ही ‘मिर्जापुर द फिल्म’ में दिखाई देंगे, जिसकी घोषणा के बाद से दर्शकों में काफी उत्साह है। उनकी अदाकारी को देखते हुए इंडस्ट्री में उन्हें सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में गिना जाता है।
