मुजफ्फरनगर के छड़ियांन मेले में छेड़छाड़ का आरोप, भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई, भगदड़ जैसे हालात

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कोतवाली क्षेत्र में आयोजित मशहूर मेला छड़ियांन में शनिवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक द्वारा युवती से कथित रूप से छेड़छाड़ का मामला सामने आया। गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ लिया और मौके पर ही लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी। देखते ही देखते पूरा मेला मैदान रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। लोगों का गुस्सा इतना बढ़ गया कि घटना स्थल पर धक्का-मुक्की और भगदड़ जैसे हालात पैदा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आरोपी युवकों का झगड़ा पहले तो आपसी कहासुनी से शुरू हुआ, लेकिन जैसे ही युवती ने छेड़छाड़ की शिकायत लोगों से की तो भीड़ भड़क गई। गुस्साई भीड़ ने आरोपी को पकड़कर बेरहमी से पीटा। इस दौरान कई लोग मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते रहे। यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे देखने के बाद लोगों में आक्रोश और बढ़ गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित बाहर निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। वहीं पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और पूरे मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आता है और स्थानीय लोगों का कहना है कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी थी।