जी. डी. गोयनका विद्यालय, मुज़फ्फरनगर ने अंतर-विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 में मारी बाज़ी
.jpeg)
मुज़फ्फरनगर। जी. डी. गोयनका विद्यालय, मुज़फ्फरनगर ने हाल ही में आयोजित 'श्री गोपीचंद गोयल स्मृति अंतर-विद्यालयी क्रिकेट प्रतियोगिता 2025' में शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता का गौरव प्राप्त किया है।

फाइनल में एस.डी. पब्लिक स्कूल को 13 रनों से हराया
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला अत्यंत रोमांचक रहा, जिसमें गोयनका टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गोयनका टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 114 रनों का सशक्त लक्ष्य प्रस्तुत किया और एस. डी. पब्लिक स्कूल, मुज़फ्फरनगर को 13 रनों के अंतर से पराजित कर ख़िताब अपने नाम किया।
टीम के खिलाड़ी रुद्र चौधरी को उनके जबरदस्त प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया। रुद्र ने 20 गेंदों में 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 30 रन बनाए।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती डॉ स्वाति शर्मा, प्रबंधक महोदय तथा निर्णायक मंडल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। उन्होंने इस जीत को विद्यार्थियों के अनुशासन, लगन और समर्पण का परिणाम बताया।
इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्साह, सौहार्द एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण देखने को मिला। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों में नेतृत्व, आत्मविश्वास एवं खेल भावना के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध हुआ है।