शामली। थाना कोतवाली शामली क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार, कारतूस, छीना गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

15 अक्टूबर की सुबह ग्राम बरलाजट के सामने ग्राम झाल की ओर जाने वाली चकरोड पर पुलिस की इन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में दोनों आरोपी घायल हो गए। उन्हें सीएचसी शामली भेजकर उपचार दिलाया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं — सारिक उर्फ मोनू पुत्र महबूब और महताब पुत्र मीरहसन, दोनों निवासी मोहल्ला पंसारियान, थाना कोतवाली शामली। इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, लूटा गया वीवो मोबाइल फोन और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
अपराधिक इतिहास चौंकाने वाला
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास लंबा और गंभीर है। सारिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं महताब के खिलाफ 13 मुकदमे दर्ज हैं। ये मुकदमे चोरी, लूट, अवैध हथियार और बीएनएस की धाराओं में पंजीकृत हैं।
बरामद सामान
-
दो अवैध तमंचे (315 बोर)
-
दो जिंदा और दो खोखा कारतूस
-
छीना गया वीवो मोबाइल
-
स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार करने वाली टीम
-
प्रभारी निरीक्षक सचिन कुमार शर्मा
-
उपनिरीक्षक साहब सिंह
-
उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार
-
हेड कांस्टेबल सुमित बैंसला
-
हेड कांस्टेबल राहुल कुमार
-
कांस्टेबल रजत यादव
-
कांस्टेबल अमित कुमार
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोनों के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच भी की जा रही है।