शामली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण

शामली। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को 1,500 करोड़ की धनराशि से गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, शामली में किया गया।

बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी वीरेंद्र सिंह, विधायक प्रसन्न चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष तेजेन्द्र निर्वाल, डीएम अरविन्द कुमार चौहान, एडीएम सत्येन्द्र सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रेरणादायी संबोधन का सजीव प्रसारण देखा और सुना। एमएलसी विरेन्द्र सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचा रही है।
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से समाज में सकारात्मक परिवर्तन आया है। जिला पूर्ति अधिकारी अंकुर यादव ने बताया कि जनपद शामली में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 1,10,062 लाभार्थियों को निशुल्क सिलेंडर रिफिल की सब्सिडी दी गई है। यह राशि उन लाभार्थियों के बैंक खातों में अंतरित की गई है जिनके खाते और आधार आपस में लिंक एवं प्रमाणित हैं। कार्यक्रम के उपरांत जन प्रतिनिधियों द्वारा लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक वितरित किया गया। इस अवसर पर गैस एजेंसी व गैस वितरक कंपनियों के अधिकारी नवीन यादव, पूर्ति निरीक्षक मोहित, संदीप मोर्य, शोदान सिंह, योगेश, पूर्ति लिपिक दिनेश तिवारी, मनीष सहित पूर्ति विभाग के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।