मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर दूसरी बार यूपी क्रिकेट अंपायर कमेटी के चेयरमैन नियुक्त
मुज़फ्फरनगर। क्रिकेट के क्षेत्र में मुज़फ्फरनगर जिले के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर को लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश क्रिकेट अंपायर कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यह घोषणा आज कानपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की वार्षिक सभा में की गई।
पुंडीर के अनुभव और योगदान:
मनोज पुंडीर स्वयं बीसीसीआई की अंपायर कमेटी में सदस्य रह चुके हैं और उन्होंने अंपायर के रूप में भी काम किया है। उनके कार्यकाल के दौरान, उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में अंपायरों ने बीसीसीआई के पैनल में जगह बनाई है।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य दो प्रमुख पदाधिकारियों को भी प्रदेश स्तर की महत्वपूर्ण समितियों में जिम्मेदारी दी गई है। संजय शर्मा (एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष): उन्हें अन्य महत्त्वपूर्ण इवेंट और रिवॉर्ड कमेटी में सदस्य नियुक्त किया गया है। रोहित चौधरी (एसोसिएशन के संयुक्त सचिव): उन्हें प्रदेश की ग्राउंड और पिच कमेटी में सदस्य बनाया गया है।
कानपुर में हुई इस वार्षिक सभा में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के अध्यक्ष निधिपत सिंघानिया ने भी भाग लिया।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने सदस्यों को प्रदेश स्तर पर मिली इस बड़ी पहचान पर गहरा हर्ष व्यक्त किया है और उन्हें बधाई दी है।
बधाई देने वालों मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल,अध्यक्ष भूपेंद्र यादव,कुशल पाल सिंह,ओमदेव सिंह,विकास राठी,अजय जैन,शीर्ष वर्मा,योगेंद्र सिंह,रोहन त्यागी, अरशद और अन्य पदाधिकारी में शामिल रहे।
