मुजफ्फरनगर। देश की राजधानी दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट को लेकर पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बड़ा बयान दिया। बुधवार को मुजफ्फरनगर में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह ब्लास्ट एक दुर्घटना थी।
बालियान ने बताया कि आतंकवादी शायद विस्फोटक सामग्री ले जा रहे थे, क्योंकि पहले भी पुलिस ने कई लोगों को पकड़कर
करीब 3000 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की थी। उनका कहना था कि
सरकारी एजेंसियों और पुलिस ने अच्छा काम किया, और इस हादसे में गंभीर परिणाम टल गए।
पूर्व मंत्री ने इस ब्लास्ट को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि इसमें ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग और डॉक्टर शामिल पाए गए, जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखनी चाहिए।
साथ ही संजीव बालियान ने देश में एक समान शिक्षा प्रणाली की भी बात की। उनका कहना था कि धार्मिक शिक्षा अलग विषय है, लेकिन सामान्य शिक्षा पूरे देश में एक जैसी होनी चाहिए।
बालियान ने इस घटना को “बहुत सालों के बाद हुई दुर्लभ घटना” बताते हुए कहा कि पुलिस और संबंधित संस्थाओं द्वारा स्थिति को समय रहते संभाल लिया गया।