दिल्ली कार विस्फोट: आतंकवादी उमर मोहम्मद का पुलवामा स्थित घर विस्फोट से ध्वस्त
नई दिल्ली/पुलवामा। दिल्ली कार ब्लास्ट में शामिल आतंकवादी उमर मोहम्मद उर्फ उमर उन नबी के घर को ध्वस्त किया गया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में यह कार्रवाई हुई। घर को नष्ट करने के लिए एक नियंत्रित विस्फोट का इस्तेमाल किया गया था। सुरक्षाबलों ने आतंकवाद के खिलाफ पुलवामा में रात में अभियान चलाया।
यहीं लाल किले से कुछ दूरी पर ब्लास्ट हुआ था। उमर उन नबी के तार फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े, जहां वह डॉक्टर के रूप में काम करता था। इसी यूनिवर्सिटी का डॉक्टर मुजम्मिल फरीदाबाद में गिरफ्तार हुआ, जहां लगभग 2900 किलो विस्फोटक मिला था। सूत्रों ने आशंका जताई कि फरीदाबाद में पकड़ा गया आतंकी मॉड्यूल कथित तौर पर कई कार बम विस्फोटों की योजना बना रहा था, लेकिन हमलों को अंजाम देने से पहले ही उसकी योजना का पर्दाफाश हो गया। फिलहाल, एनआईए की टीम दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की जांच कर रही है।
