शामली में खाद की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

शामली। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट में ज्ञापन देकरजिले में खाद की समस्या से तरस रहे किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। मुज़फ्फरनगर में SDM द्वारा 3 करोड़ की वसूली की जांच रिपोर्ट अभी लंबित, विधायक ने की उच्चस्तरीय जांच कमेटी की मांग शनिवार को आम आदमी पार्टी […]
शामली। आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने शामली कलक्ट्रेट में ज्ञापन देकरजिले में खाद की समस्या से तरस रहे किसानों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
शनिवार को आम आदमी पार्टी के दर्जनों पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। जिन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तर प्रदेश में खाद के लिए तरस रहे किसान, सरकार खाद उपलब्ध कराने में नाकाम प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के कारण किसानों को घंटों लाइन में लगने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। यह किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय है। सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है।
हरिद्वार टोल प्लाजा पर किसानों का उग्र आंदोलन, राकेश टिकैत ने किया महापंचायत का ऐलान
यह बेहद शर्मनाक है कि किसान अपनी ही धरती पर अन्न उपजाने के लिए बुनियादी सुविधा के लिए तरस रहे हैं। जिला प्रभारी अजय चौधरी ने कहा कि सरकार केवल बड़े उद्योगपतियों की जेब भरने में लगी है, जबकि अन्नदाता दर-दर भटकने को मजबूर है। इस अवसर पर सत्यप्रकाश, वीरपाल उपाध्याय, बबलू कश्यप, बालेन्द्र चौधरी, पप्पन झाल, सुभाष शर्मा आदि आदि मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !