शामली में सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्रों का किया निरीक्षण, गुणवत्ता और स्वच्छता पर दिए सख्त निर्देश

शामली। शनिवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिये। संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी […]
शामली। शनिवार को सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डों में बन रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीडीओ ने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के साथ-साथ विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिये।
सबसे पहले सीडीओ कैराना विकास खण्ड के ग्राम पंचायत बधुपुरा गाजीपुरा पहुंचे, जहां प्राथमिक विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण कार्य छत स्तर तक पूर्ण मिला। यहां लिंटर डालने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान सीडीओ ने विद्यालय के बच्चों व शिक्षकों से संवाद कर शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और शिक्षकों को बच्चों के अभिभावकों से समय-समय पर संवाद बनाये रखने के निर्देश दिये। विद्यालय परिसर में जलभराव मिलने पर सीडीओ ने ग्राम प्रधान व खण्ड विकास अधिकारी को फटकार लगाई और इंटरलॉकिंग व ऊंची बाउंड्री कराने के निर्देश दिये।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विभागीय ड्रेस में कार्य करने की हिदायत दी। इसके बाद सीडीओ शामली विकास खण्ड के ग्राम पंचायत हाथी करौदा पहुंचे और जूनियर हाईस्कूल परिसर में बने आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया। यहां भवन का निर्माण छत स्तर तक पूरा मिला, लेकिन परिसर में घास-फूस व गंदगी देखने पर ग्राम प्रधान और सचिव को कड़ी फटकार लगायी गई। सीडीओ ने ग्राम प्रधान को निर्देशित किया कि विद्यालय परिसर का सौंदर्यकरण कराया जाए और वृक्षारोपण भी किया जाए।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
साथ ही एक अन्य जर्जर भवन की मरम्मत कर उसे बाल विकास विभाग को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके बाद कांधला विकास खण्ड के ग्राम हुरमजपुर में नवनिर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया गया, जो पूर्ण मिला। सीडीओ ने इसे जल्द विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी बाबर खान, प्रभारी कैराना सुदेश भारती, मौजूद रहे।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !