शामली में नहीं रुक रहा सेल टैक्स चोरी का अवैध कारोबार, वायरल वीडियो ने खोली पोल

शामली। जनपद शामली में सेल टैक्स विभाग के तमाम दावों के बावजूद अवैध सेल टैक्स चोरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक वायरल वीडियो ने यह खुलासा किया है कि विभाग अधिकारियों में इस कारोबार को रोकने का कहीं कोई खौफ नहीं है और माफियाएं दिनदहाड़े खुलेआम कार्य कर रही हैं।
यह खुलासा सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मोहल्ला तैमूरशाह और सिटी ग्रीन के पास हुआ है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन‑चार ट्रकों से तांबा, पीतल, ड्राई फ्रूट, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण इत्यादि सामान उतार कर रेहड़ियों में लदा जा रहा है और फिर शहर की दुकानों तथा आसपास के इलाकों में भेजा जा रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग द्वारा कार्रवाई की कमी और अधिकारियों की मिल‑भगत के कारण यह सब संभव हो पा रहा है। राजस्व विभाग को इस चोरी से प्रतिदिन लाखों‑करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है।
वहीं विभाग के उच्च अधिकारियों ने कहा है कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही होगी। फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और अधिकारियों ने फ़ोन पर संपर्क करने का प्रयास भी अनसुना किया है।