शामली। दहेज उत्पीड़न, मारपीट, तेज़ाब फेंककर हत्या का प्रयास और तीन तलाक देने का एक गंभीर मामला प्रकाश में आया है। कैराना क्षेत्र की रहने वाली सहरीन नामक महिला ने अपने पति और ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों पर गैंगबंदी कर गंभीर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
पीड़िता सहरीन का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2012 में मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी।
मायके वालों ने लगभग 15 लाख रुपये, प्लेटिना बाइक, सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान दहेज में दिया था, लेकिन इसके बावजूद उसके पति , सास, ससुर और जेठ दहेज से खुश नहीं थे और शादी के बाद से ही एक चारपहिया वाहन तथा एक प्लॉट की अतिरिक्त मांग करते रहे। आरोप है कि उत्पीड़न बढ़ता गया और मजबूरी में उसके भाई ने उसके पति को 50 हजार रुपये फोनपे से तथा 6 लाख रुपये नकद दिए, जिसके बाद पति ने कैराना में एक प्लॉट खरीदा। इसके बावजूद ससुरालीजन की दहेज मांगें नहीं रुकीं और फिर से गाड़ी की मांग शुरू कर दी गई।
सहरीन का आरोप है कि 11 जुलाई 2025 की सुबह 8 बजे ससुराल पक्ष के सभी आरोपियों ने दहेज न लाने पर उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इसी दौरान पति ने उस पर तेज़ाब की शीशी फेंक दी, जिससे वह कई स्थानों पर झुलस गई। किसी तरह वह कमरे में बंद होकर अपनी जान बचा सकी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।