शामली: ग्राम प्रधानों ने बीडीओ पर अभद्रता का आरोप लगाया, कार्रवाई की मांग

शामली। शुक्रवार को विकास खंड़ कैराना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों ने एमएलसी विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में डीएम अरविन्द कुमार चौहान से मुलाकात की। ग्राम प्रधानों ने बीडीओ कैराना पर अभद्रता करने और विकास कार्यो में सहयोग न देने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को विकास खंड कैराना क्षेत्र के ग्राम प्रधान अखलाक प्रधान, अंकुर प्रधान, रमेश प्रधान, आज़ाद प्रधान, गुलाब सिंह, मिंटू, अमित प्रधान, सूरज प्रधान, राकेश प्रधान ने भाजपा एमएलसी विरेन्द्र सिंह से डीएम अरविन्द कुमार चौहान से मुलाकात की। उन्होने बताया कि विकास खंडे कैराना के बीडीओ ग्राम प्रधानों से अभद्रता करते है उनका जन प्रतिनिधियों के साथ व्यावहार सही नही है। विकास कार्यो में भी सहयोग नही किया जाता है। जिससे ग्राम प्रधान कई बार शिकायत की चुके है, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही हुई। उन्होने बीडीओ द्वारा किए गए अभद्र व्यावहार की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।