एशिया कप 2025 के लिए बांग्लादेश टीम घोषित, लिटन दास होंगे कप्तान; शांतो-मेहदी बाहर

ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। इस टीम के खिलाड़ी इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेंगे। मुज़फ्फरनगर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग […]
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा। इस टीम के खिलाड़ी इससे पहले नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ भी खेलेंगे।
टीम की कमान लिटन दास के हाथों में होगी, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज़ में बांग्लादेश को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी।
संसद की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक, दीवार फांदकर अंदर घुसा शख्स, मच गया हड़कंप
लंबे समय बाद विकेटकीपर बल्लेबाज़ नुरुल हसन टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं, अनुभवी ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज़ को मुख्य टीम में जगह नहीं मिली है, जबकि सीनियर बल्लेबाज़ नजमुल हुसैन शांतो भी टीम से बाहर कर दिए गए हैं। सौम्या सरकार को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है।
मुजफ्फरनगर के दो 40-40 हजार के इनामी बदमाश नोएडा में गिरफ्तार,16 साल से थे फरार
बांग्लादेश को एशिया कप में ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां उसका सामना अफगानिस्तान, हांगकांग और श्रीलंका से होगा। वहीं ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, ओमान और मेज़बान यूएई की टीमें शामिल हैं।
बांग्लादेश टीम (एशिया कप 2025):
लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदॉय, जाकिर अली अनिक, शमीम हुसैन, क्वाजी नुरुल हसन सोहन, शाक माहीदी हसन, रिशाद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजिम हसन साकिब, तास्किन अहमद, शरीफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: सौम्या सरकार, मेहदी हसन मिराज़, तनवीर इस्लाम, हसन महमूद।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !