अमांडा एनिसिमोवा ने ओसाका को हराकर बनाई फाइनल में जगह, सबालेंका से होगी खिताबी भिड़ंत- US Open 2025

US Open 2025: अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी अमांडा एनिसिमोवा ने यूएस ओपन 2025 के महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में एक बड़ा उलटफेर करते हुए चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका को 6-7 (4), 7-6 (3), 6-3 से हराया। करीब तीन घंटे तक चले इस रोमांचक मुकाबले का अंत शुक्रवार तड़के एक बजे हुआ। एनिसिमोवा का यह प्रदर्शन उन्हें लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल तक पहुंचाने वाला रहा।
ओसाका की लंबी लय टूटी
लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुंचीं एनिसिमोवा
एनिसिमोवा के लिए यह सफर बेहद खास रहा है। उन्होंने पहले विंबलडन के फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन इगा स्वियातेक से हार गई थीं। इस मैच में उन्होंने निर्णायक पलों पर आक्रामक खेल दिखाया और 50 विनर्स लगाए, जो ओसाका से 18 ज्यादा थे। उनकी मेहनत और रणनीति ने मैच का रुख पलट दिया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
सबालेंका ने पेगुला को हराकर फाइनल की राह बनाई
दूसरे सेमीफाइनल में एरीना सबालेंका ने जेसिका पेगुला को 4-6, 6-3, 6-4 से हराया। सबालेंका अब तक तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं और सभी हार्ड कोर्ट पर आए हैं। उन्होंने जीत के बाद खुशी में चीखते हुए अपनी भावनाओं को जाहिर किया और कहा कि वह हर अगले अंक पर पूरी तरह फोकस कर रही थीं।
एनिसिमोवा और सबालेंका का फाइनल मुकाबला
शीर्ष वरीयता प्राप्त सबालेंका पिछले 11 वर्षों में फ्लशिंग मीडोज़ में लगातार चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला बनने की कोशिश करेंगी। हालांकि, एनिसिमोवा उनके लिए आसान चुनौती नहीं रहेंगी। एनिसिमोवा ने इससे पहले विंबलडन के सेमीफाइनल में सबालेंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। अब दोनों खिलाड़ी फाइनल में खिताबी भिड़ंत के लिए तैयार हैं।
ग्रैंडस्लैम में एनिसिमोवा का सुनहरा सफर
एनिसिमोवा का यह प्रदर्शन उनके करियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले साल वह टॉप-50 से बाहर थीं और मानसिक स्वास्थ्य व थकान के कारण टूर से ब्रेक लिया था। अब उनकी वापसी जोरदार रही है और यूएस ओपन के फाइनल में यह उनका दूसरा ग्रैंडस्लैम फाइनल है। दर्शक और फैंस उनके दमदार खेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।