अवैध बेटिंग ऐप केस: युवराज सिंह, रॉबिन उथप्पा और सोनू सूद को ईडी का समन, जानिए कब होगी पेशी

Betting App Case: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़े कदम के तहत अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में क्रिकेट और फिल्म जगत से जुड़े कई बड़े नामों को तलब किया है। इनमें पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा (39), युवराज सिंह (43) और अभिनेता सोनू सूद (52) शामिल हैं। एजेंसी ने इन सभी को अगले सप्ताह बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।
22 से 24 सितंबर तक होगी पेशी
बंगाली एक्टर और उर्वशी रौतेला का नाम भी आया सामने
इस केस का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा मंगलवार को ईडी के सामने पेश हुए। वहीं, 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर उर्वशी रौतेला को भी तलब किया गया था, लेकिन वे अभी तक अपनी तय तारीख पर पेश नहीं हुई हैं।
करोड़ों की ठगी और टैक्स चोरी की जांच
जांच एजेंसी का कहना है कि यह मामला केवल अवैध बेटिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें करोड़ों रुपये की ठगी और टैक्स चोरी का भी आरोप है। कई निवेशकों और आम लोगों को इस ऐप के जरिए गुमराह किया गया।
1xBet का दावा, 70 भाषाओं में उपलब्ध प्लेटफॉर्म
कंपनी के अनुसार, 1xBet एक इंटरनेशनल बेटिंग प्लेटफॉर्म है जो पिछले 18 सालों से कार्यरत है। कंपनी का कहना है कि उनके ग्राहक हजारों खेल आयोजनों पर दांव लगा सकते हैं और उनकी वेबसाइट व मोबाइल ऐप 70 भाषाओं में उपलब्ध है। लाखों यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहे हैं। हालांकि, ईडी की जांच में यह सामने आया है कि इस ऐप के जरिए कई वित्तीय गड़बड़ियां और अवैध ट्रांजेक्शन किए गए हैं।