IPL 2026 Released Players का सबसे बड़ा धमाका Andre Russell Glenn Maxwell Samson जैसे दिग्गज बाहर पूरी लिस्ट ने मचा दिया हड़कंप
आज हम बात करने वाले हैं IPL 2026 की उस लिस्ट के बारे में जिसने लाखों फैंस को हैरान कर दिया है. फ्रेंचाइजियों ने अपने रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल सूची जारी कर दी है और इस बार इतने बड़े बड़े नाम बाहर हुए हैं कि सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है. कई सालों तक टीमों का चेहरा बने खिलाड़ी अब मिनी ऑक्शन में नजर आएंगे और यही IPL की सबसे रोमांचक बात है.
IPL 2026 Released Players List में बड़े नाम बाहर
CSK से कौन कौन बाहर हुआ
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार कई बड़े नाम बाहर किए हैं. मतीषा पतिरणा के साथ डेवन कॉनवे और रचिन रवींद्र जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी रिलीज किए गए हैं. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, शेख रशीद, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, कमलेश नागरकोटी और सैम करन भी टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का नाम भी चर्चा में रहा जिनके साथ ट्रेड की प्रक्रिया पूरी की गई है.
दिल्ली कैपिटल्स की रिलीज लिस्ट
दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपने कई अहम खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. फाफ डुप्लेसी, जेक फ्रेजर मैक्गर्क, डोनोवन फरेरा, सेदिकुल्लाह अटल, मनवंत कुमार, मोहित शर्मा और दर्शन नालंकडे को रिलीज किया गया है. अब यह सभी खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में अपनी नई टीम की तलाश करेंगे.
गुजरात टाइटंस ने भी किए बदलाव
गुजरात टाइटंस की लिस्ट में महिपाल लोमरोड़, करीम जनात, दासुन शानका, जेराल्ड कोत्जिया, कुलवंत खेजरोलिया और शरफेन रदरफोर्ड जैसे नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों को रिलीज कर GT ने अपने स्क्वाड में बड़ा बदलाव करने का संकेत दिया है.
KKR की सबसे ज्यादा चर्चा
कोलकाता नाइट राइडर्स की रिलीज लिस्ट इस बार सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही. आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर जैसे बड़े मैच विनर बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही क्विंटन डिकॉक, एनरिख नॉर्खिया, मोईन अली, लवनीत सिसोदिया, रहमानुल्लाह गुरबाज, चेतन साकरिया, स्पेंसर जॉनसन और मयंक मार्कंडे भी KKR के साथ नहीं दिखेंगे.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने किन खिलाड़ियों को छोड़ा
LSG ने रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, आकाश दीप, शमार जोसेफ, आर्यन जुयाल, युवराज चौधरी और राजवर्धन हंगरगेकर को रिलीज किया है. शार्दुल ठाकुर का नाम ट्रेड में सामने आया है जिससे टीम की रणनीति में बड़े बदलाव का अंदाजा लगाया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस की रिलीज लिस्ट
मुंबई इंडियंस ने रीस टॉपली, मुजीब उर रहमान, विग्नेश पुतुर, बेवन जैकब्स, कर्ण शर्मा, लिज्जाड विलियम्स, सत्यनारायण राजू, के श्रीजित और अर्जन तेंदुलकर को रिलीज किया है. अब MI मिनी ऑक्शन में नए खिलाड़ियों पर दांव लगाने की पूरी तैयारी कर रही है.
पंजाब किंग्स का फैसला
पंजाब किंग्स ने जॉश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, कुलदीप सेन, ऐरन हार्डी और प्रवीण दुबे को रिलीज किया है. मैक्सवेल का नाम फैंस के लिए सबसे बड़ा सरप्राइज रहा.
राजस्थान रॉयल्स से भी कई खिलाड़ी बाहर
RR ने वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारुकी, कुणाल सिंह राठौड़ और अशोक शर्मा को रिलीज किया है. संजू सैमसन और नीतीश राणा का नाम भी ट्रेड में शामिल हुआ है जिससे टीम का संतुलन नया रूप लेता दिखाई दे रहा है.
RCB ने भी की बड़ी सफाई
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लियम लिविंगस्टन, मयंक अग्रवाल, सात्विक चिकारा, लुंगी एनगिडी, टिम साइफर्ट, ब्लेसिंग मुजरबानी, मनोज भांडगे और मोहित राठी को रिलीज कर दिया है. अब RCB अपने स्क्वाड को ताजा रूप देने की योजना में है.
SRH ने किन खिलाड़ियों को छोड़ा
सनराइजर्स हैदराबाद ने मोहम्मद शमी, एडम जैम्पा, वियान मुल्डर, राहुल चाहर, अथर्व ताइडे, सचिन बेबी, सिमरजीत सिंह और अभिनव मनोहर को रिलीज किया है. इस बार SRH नए चेहरों को मौका देने की तैयारी में है.
IPL 2026 का यह रिलीज सीजन बेहद रोमांचक रहा. बड़े बड़े नाम बाहर हुए हैं और अब सभी की नजर मिनी ऑक्शन पर है जहां टीमें अपने नए कॉम्बिनेशन बनाते हुए नजर आएंगी. फैंस के लिए यह वक्त बेहद उत्सुकता से भरा है क्योंकि आने वाला सीजन कई बड़े सरप्राइज लेकर आने वाला है.
