IPL 2026 Mini Auction Date: बीसीसीआई ने किया बड़ा ऐलान अबू धाबी में होगा मिनी ऑक्शन पूरी रिटेंशन लिस्ट और पर्स डिटेल्स जानें
आईपीएल फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। बीसीसीआई ने आखिरकार IPL 2026 मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का ऐलान कर दिया है। हर साल की तरह इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है क्योंकि रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आने के बाद अब सबकी नजरें ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस बार नीलामी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और कई टीमें अपने स्क्वाड को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले ले सकती हैं।
IPL 2026 Auction बीसीसीआई ने तारीख और वेन्यू किया घोषित
रिटेंशन विंडो 15 नवंबर को बंद हो चुकी है और इसके बाद सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी। कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है जिनमें 49 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसके बाद अब सभी टीमों के पास मिलाकर 77 स्लॉट बचे हैं जिन्हें भरने के लिए 237.55 करोड़ रुपये का पर्स उपलब्ध रहेगा।
किन टीमों ने कितने खिलाड़ी रिटेन किए कितना है पर्स और कितने स्लॉट खाली हैं
आईपीएल में प्रत्येक टीम को अधिकतम 25 खिलाड़ियों की अनुमति है। इस बार पंजाब किंग्स ने सबसे ज्यादा 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जबकि मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस ने 20 20 खिलाड़ियों को अपने पास रखा है।
इस ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स सबसे बड़ा 64.3 करोड़ रुपये का पर्स लेकर उतरेगी। टीम ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे बड़े नाम रिलीज किए हैं जिससे यह साफ है कि KKR टीम में बड़े बदलाव करने जा रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स के पास नौ स्लॉट भरने के लिए 43.4 करोड़ रुपये का दूसरा सबसे बड़ा पर्स उपलब्ध है जिससे यह टीम भी कई बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगा सकती है।
IPL 2026 Teams Purse और Slots का पूरा विवरण
CSK ने 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है जिनमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं और इनके पास 43.4 करोड़ रुपये का पर्स है जिससे वे 9 नए खिलाड़ी खरीद सकते हैं।
DC ने 17 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इनके पास 21.8 करोड़ रुपये बचे हैं जिनसे ये 8 नए खिलाड़ी ले सकेंगे।
GT के पास केवल 12.9 करोड़ रुपये बचे हैं और 5 स्लॉट खाली हैं।
KKR इस बार सबसे बड़ा 64.3 करोड़ रुपये का पर्स लेकर ऑक्शन में उतरेगी और 13 खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है।
LSG के पास 22.95 करोड़ रुपये का पर्स है और 6 स्लॉट खाली हैं।
MI ने 20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है लेकिन इनके पास केवल 2.75 करोड़ रुपये का पर्स बचा है।
PBKS ने सबसे अधिक 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है और इनके पास 11.5 करोड़ रुपये शेष हैं।
RCB का पर्स 16.4 करोड़ रुपये है और 8 स्लॉट खाली हैं।
RR के पास 16.05 करोड़ रुपये का पर्स है और 9 खिलाड़ियों को खरीदना बाकी है।
SRH के पास 25.5 करोड़ रुपये का पर्स है और 10 स्लॉट खाली हैं।
कुल मिलाकर 173 खिलाड़ियों को 10 टीमों ने रिटेन किया है और 49 विदेशी खिलाड़ी टीमों के साथ बने रहेंगे।
फैंस क्यों हैं इस ऑक्शन को लेकर उत्साहित
इस बार कई टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है जिससे ऑक्शन में भारी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। KKR सबसे बड़ा पर्स लेकर आने वाली है और CSK तथा SRH जैसी टीमें भी अपनी कमजोरियों को दूर करने की कोशिश करेंगी। वहीं मुंबई इंडियंस के पास पर्स कम है लेकिन वे समझदारी से नीलामी में आगे बढ़ सकती हैं।
IPL 2026 का यह मिनी ऑक्शन हर टीम के लिए बेहद अहम है क्योंकि आगे के सीजन की तैयारी भी इसी नीलामी से तय होगी। 16 दिसंबर को अबू धाबी का एतिहाद एरिना एक बार फिर क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा आकर्षण बनने वाला है
