IPL 2026 KKR Released Players List: देखिए KKR की धमाकेदार Retention List रसेल अय्यर आउट नई टीम ने फैन्स को चौंका दिया
आज हम बात करने वाले हैं कोलकाता नाइट राइडर्स की आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट के बारे में जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है। टीम ने इस बार ऐसे खिलाड़ियों पर बड़ा फैसला लिया है जिन्हें लंबे समय से KKR की ताकत माना जाता था। खासकर आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने के बाद फैंस में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। KKR ने इस बार टीम में बड़े बदलाव का इशारा साफ कर दिया है और आने वाले सीजन में एक नई और ताज़ा शुरुआत की तैयारी कर ली है।
KKR ने IPL 2026 के लिए लिया साहसी फैसला
वेंकटेश अय्यर को पिछले साल बहुत महंगी रकम में खरीदा गया था लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी जिसके चलते उन्हें भी रिलीज कर दिया गया है। मोईन अली को भी टीम से बाहर किया गया है ताकि नीलामी में नए खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने की गुंजाइश बढ़ सके।
कोचिंग स्टाफ में भी बड़े बदलाव
KKR ने न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि पूरे कोचिंग सेटअप में बड़ा बदलाव किया है। चंद्रकांत पंडित को तीन सीजन के बाद हटा दिया गया है और अब टीम की कमान नए कोच अभिषेक नायर संभालेंगे। अभिषेक पहले टीम के मेंटर रह चुके हैं और अब बतौर हेड कोच वह टीम को नई दिशा देने की तैयारी में हैं।
इसके साथ ही टीम ने शेन वॉटसन को सहायक कोच और टिम साउदी को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। इन दोनों के आने से टीम की स्ट्रैटेजी और मजबूत होने की उम्मीद है।
KKR की IPL 2026 Retention List
टीम ने कुछ नए और युवा चेहरों पर भरोसा जताते हुए उन्हें रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों में अजिंक्य रहाणे अंगकृष रघुवंशी रिंकू सिंह लवनीत सिसोदिया अनुकूल रॉय रमनदीप सिंह सुनील नरेन वरुण चक्रवर्ती हर्षित राणा वैभव अरोड़ा एनरिच नॉर्त्जे स्पेंसर जॉनसन और शिवम शुक्ला शामिल हैं।
इन खिलाड़ियों को रिटेन करके KKR ने एक ऐसा कोर तैयार किया है जो टीम को भविष्य में स्थिरता और मजबूती दे सके।
KKR ने किन खिलाड़ियों को रिलीज किया
टीम ने जिन खिलाड़ियों को रिलीज किया है उनमें आंद्रे रसेल वेंकटेश अय्यर मोईन अली एनरिक नॉर्खिया और क्विंटन डिकॉक शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी अपने आप में बड़े नाम हैं लेकिन टीम की नई रणनीति के चलते इन्हें बाहर जाने का रास्ता दिखाया गया है।
KKR की आईपीएल विजेता यात्रा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक IPL में तीन बार खिताब जीता है। 2012 में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। 2014 में पंजाब किंग्स को हराकर दूसरा खिताब जीता। फिर 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर तीसरी बार चैंपियन बने।
इन तीनों जीतों ने KKR को IPL इतिहास की सबसे सफल टीमों में शामिल कर दिया है।
IPL 2026 से पहले KKR ने जो बड़े फैसले लिए हैं उससे साफ है कि टीम इस बार नए जोश नई रणनीति और नए खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरना चाहती है। रसेल और अय्यर जैसे बड़े नामों को छोड़ना आसान नहीं था लेकिन टीम ने आगे की सोच को प्राथमिकता दी है। अब देखना होगा कि यह नया बदलाव IPL 2026 में KKR के लिए कितना कारगर साबित होता है।
