कोलकाता में भर्ती हुए कप्तान शुभमन गिल: अचानक आई गर्दन की ऐंठन ने बदला मैच का समीकरण, पहले टेस्ट से बाहर
Shubman Gill: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल को शनिवार शाम कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। ईडन गार्डन्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन वह मैदान पर नहीं उतरे। BCCI ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि गिल अस्पताल में हैं और शेष मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
BCCI ने कहा-गिल की तबीयत पर मेडिकल टीम की पैनी नजर
गर्दन में ऐंठन ने रोकी बल्लेबाजी
शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान गिल को अचानक गर्दन में तेज ऐंठन हुई। वॉशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद वे क्रीज पर आए और पहले ही गेंद पर शानदार चौका जड़ा। हालांकि, साइमन हार्मर की तीसरी गेंद पर स्वीप खेलने के दौरान उनकी गर्दन में दर्द बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें खेल छोड़ना पड़ा।
स्कैन के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया
गर्दन में बढ़ती तकलीफ के चलते गिल को तुरंत स्कैन के लिए वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान वे गर्दन में ब्रेस पहने नजर आए। उनके साथ टीम डॉक्टर और संपर्क अधिकारी मौजूद थे।
रविवार को भी मैदान पर नहीं लौट सके
शनिवार दोपहर BCCI ने बताया था कि गिल की गर्दन में गंभीर ऐंठन है। उनकी मैच में वापसी उनके सुधार पर निर्भर थी, लेकिन स्थिति में खास बदलाव नहीं आया।
बल्लेबाजी में साझेदारी की कमी खली
मोर्कल ने कहा कि शुभमन गिल बेहद फिट एथलीट हैं और अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखते हैं। उन्होंने बताया कि सुबह से ही उनकी गर्दन अकड़ी हुई थी। इस अहम मुकाबले में उनकी चोट टीम के लिए बड़ा झटका रही।
