कानपुर देहात: बीजेपी सांसद भोले का बड़ा बयान | कहा मैं ही जिले का सबसे बड़ा गुंडा और हिस्ट्रीशीटर!
कानपुर देहात। जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित दिशा बैठक मंगलवार को विवादों का केंद्र बन गई। बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह ‘भोले’ और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी के बीच हुई तीखी बहस ने विकास की चर्चा को पीछे छोड़ दिया और नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप सुर्खियों में आ गए।
सांसद भोले ने पत्रकारों से कहा कि अगर कोई उन्हें गुंडा या बदमाश कहे, तो बता दें कि कानपुर देहात में उनसे बड़ा कोई हिस्ट्रीशीटर नहीं है। उन्होंने अपने खिलाफ सपा सरकार के दौरान दर्ज कई मुकदमों का जिक्र भी किया।
भोले ने यह भी कहा कि वारसी न तो भारत सरकार को मानते हैं, न प्रदेश सरकार को, और समाज में ब्राह्मणवाद का जहर फैला रहे हैं। उनका यह बयान राजनीतिक हलकों में तेजी से वायरल हुआ।
बीजेपी के अंदरूनी समर्थक इस बयान को लेकर दो हिस्सों में बंट गए। कुछ इसे ‘जमीन से जुड़े नेता की ईमानदारी’ मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे पार्टी की छवि पर धब्बा बता रहे हैं। अब सवाल उठ रहा है कि यह बयान केवल गुस्से में दिया गया था या बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का संकेत है।
