पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर टिप्पणी कर फंसे राजा वड़िंग, साइबर सेल ने दर्ज की FIR - बढ़ी राजनीतिक हलचल
Punjab News: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के खिलाफ पूर्व गृहमंत्री बूटा सिंह पर की गई जातिसूचक टिप्पणी का मामला तूल पकड़ गया है। कपूरथला साइबर सेल ने राजा वड़िंग के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है, जिससे प्रदेश की राजनीति में नई हलचल मच गई है।
बूटा सिंह के बेटे की शिकायत पर दर्ज हुई FIR
कई धाराओं में मामला दर्ज
पुलिस ने राजा वड़िंग के खिलाफ धारा 353, 196 (BNS 2023) तथा धारा 3(1)(u), 3(1)(v) एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों के अनुसार, इन धाराओं के तहत मामला गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें सख्त सजा का प्रावधान है।
डीआईजी ने की जांच की पुष्टि
डीआईजी जालंधर रेंज नवीन सिंगला ने पुष्टि की है कि शिकायत की जांच और डीए लीगल की राय लेने के बाद केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तकनीकी और डिजिटल साक्ष्यों की जांच कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजनीतिक हलकों में बढ़ी चर्चा
इस घटना के बाद पंजाब में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने कांग्रेस नेता पर असंवेदनशील बयानबाजी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं, कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि यह मामला राजनीतिक साजिश के तहत उभारा जा रहा है।
