सहारनपुर: टैक्स वसूली में कोताही पर नगरायुक्त ने अधिकारियों को सस्पेंड किया
सहारनपुर। नगरायुक्त शिपू गिरि ने टैक्स में कम वसूली के लिए टैक्स विभाग के अधिकारियो एवं अफसरों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कम वसूली के लिए जिम्मेदार एक आरआई (राजस्व निरीक्षक) व तीन टीसी (कर संग्रहकर्ता) को सस्पैंड कर मुख्यालय से सम्बद्ध कर दिया। नगरायुक्त ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी (सीटीओ) को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए उनकी शिथिल कार्यप्रणाली के लिए शासन को भी पत्र लिखने के निर्देश दिए।
नगरायुक्त शिपू गिरि आज मां शाकंभरी सभागार में कर एवं कर करेत्तर की वसूली की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सीटीओ की शिथिल कार्यप्रणाली के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि उनके कारण टैक्स वसूली में नगर निगम लगातार पिछड़ रहा हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सभी आर आई एवं टीसी को विभाग द्वारा दिये गए वसूली टॉरगेट और कम वसूली वाले कर्मचारियों के खिलाफ अधिकारियों द्वारा की गयी कार्रवाई की जानकारी मांगी। जिसका अधिकारी कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाये। इस पर उन्होंने सबसे कम वसूली वाले तीन टीसी एवं एक आर आई को सस्पैंड कर उन्हें मुख्यालय से सम्बद्ध करने के निर्देश दिए।
कर अधीक्षक सुधीर शर्मा ने बताया कि सभी बडे़ बकायादारों को डिमांड नोटिस भेजे गए है, जिन्होंने नोटिस के बावजूद टैक्स जमा नहीं कराया, उनके खिलाफ कुर्की व प्रोपर्टी सील की कार्रवाई शुरु की जा रही है। नगरायुक्त ने स्पष्ट कहा कि महानगर में जितने भवन है उन सबकी ओर बकाया अविलंब जमा कराएं टैक्स जमा न कराने वालों के विरुद्ध कुर्की और सील की कार्रवाई करें।
नगरायुक्त ने व्यवसायिक भवनों/प्रतिष्ठानों एवं बडे़ बकायादारों से वसूली पर जोर दिया। नगरायुक्त ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में चार महीने शेष रह गए हैं, और लक्ष्य के अनुरुप वसूली में निगम काफी पिछड़ रहा है। उन्होंने टैक्स विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वसूली में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जायेगी, उन्होंने कहा कि आगामी शुक्रवार को वे फिर समीक्षा करेंगे।
