बिहार चुनाव: NDA की सरकार तय, दूसरे चरण में होगी बंपर वोटिंग – केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होनी है। यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने दावा किया है कि बिहार में एक बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी हो रही है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी बड़ी संख्या में मतदान करें।
बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की स्पष्ट लहर है, जिससे महागठबंधन में घबराहट और भ्रम की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए की सरकार बनने जा रही है। जनता ने एनडीए के प्रति विश्वास व्यक्त किया है। एनडीए ने देश की सेवा की है और नीतीश कुमार 20 साल से लगातार बिहार की सेवा कर रहे हैं। नीतीश कुमार के कार्यकाल से जनता खुश है। वहीं, महागठबंधन में खींचतान जारी है। राहुल गांधी, अखिलेश यादव नहीं चाहते हैं कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनें।
यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि एनडीए दूसरे चरण में भी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार है। लोग जाति, धर्म और समुदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर एनडीए को वोट करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि आज भी लोग जंगल राज के विचार से डरते हैं। एनडीए 2010 से भी ज़्यादा मज़बूत समर्थन के साथ बिहार में सरकार बनाने के लिए तैयार है, जबकि हम जो लगातार आक्रोश देख रहे हैं, वह विपक्ष की हताशा के अलावा और कुछ नहीं दर्शाता। फरीदाबाद में 350 किलोग्राम विस्फोटक मिलने की खबर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सरकार की निर्णायक कार्रवाई का उद्देश्य देश की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करना है। बता दें कि 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग के बाद 14 नवंबर को परिणाम घोषित किया जाएगा।
