अखिलेश की फोटो चूमने वाले रिक्शेवाले की बदली किस्मत, दिल्ली बुलाकर अखिलेश यादव ने दिया ई-रिक्शा और 50 हजार रुपये

अलीगढ़। सपनों पर यकीन करने वाले अक्सर कहते हैं कि दिल से निकली दुआ कभी बेकार नहीं जाती। अलीगढ़ के जीवनगढ़ में रहने वाले शकील की जिंदगी भी एक वीडियो ने बदल दी। सड़क किनारे खड़ी कार पर लगे सपा के झंडे को देखकर उन्होंने अखिलेश यादव की तस्वीर को झुककर चूमा और मन ही […]
अलीगढ़। सपनों पर यकीन करने वाले अक्सर कहते हैं कि दिल से निकली दुआ कभी बेकार नहीं जाती। अलीगढ़ के जीवनगढ़ में रहने वाले शकील की जिंदगी भी एक वीडियो ने बदल दी। सड़क किनारे खड़ी कार पर लगे सपा के झंडे को देखकर उन्होंने अखिलेश यादव की तस्वीर को झुककर चूमा और मन ही मन अपनी तकलीफें बयां कर दीं। वहां मौजूद किसी शख्स ने यह नजारा कैमरे में कैद किया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। कुछ सेकंड का यह वीडियो ही शकील के लिए जिंदगी बदलने वाला साबित हुआ।
शकील बीते दस साल से अलीगढ़ की गलियों में पैडल रिक्शा चला रहे थे। दिनभर मेहनत करके भी बमुश्किल घर का खर्च और बच्चों की पढ़ाई संभलती थी। महंगाई ने हालात और मुश्किल बना दिए थे। इसी बेबसी और दर्द को उन्होंने अखिलेश की तस्वीर से साझा किया।
यूपी सरकार ने आईपीएस बने अफसरों की सूची की जारी, बिजनौर के एसपी सिटी संजीव वाजपेयी भी शामिल
वीडियो देखकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तुरंत जिलाध्यक्ष अज्जू इश्हाक को शकील को खोजने भेजा। कुछ दिनों बाद शकील दिल्ली पहुंचे, जहां अखिलेश ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। अखिलेश ने मुस्कुराते हुए पूछा— “तुम मेरी फोटो से क्या कह रहे थे?” शकील की आंखें भर आईं। उन्होंने धीमे स्वर में कहा— “महंगाई बहुत हो गई है, सरकार बनाओ ताकि गरीबों की सुनवाई हो सके।”
मुज़फ्फरनगर में न्याय की मांग कर रहे थे ग्रामीण, पुलिस ने कर दिया मुकदमा दर्ज, 7 गिरफ्तार
इस सादगी और सच्चाई ने अखिलेश का दिल छू लिया। उन्होंने शकील को 50 हजार रुपये और एक नया ई-रिक्शा भेंट किया। साथ ही कहा— “अब इस रिक्शे को चलाओ, ज्यादा परेशान मत होना। जो चाहते हो, वो जरूर होगा।” महज 12 मिनट की यह मुलाकात शकील के लिए किसी सपने के सच होने जैसी थी।
लोनी के विधायक नंद किशोर गुर्जर पर लगाए वसूली के आरोप, सीएम के आवास के बाहर फौजी ने खा लिया ज़हर
शकील अब अपने पुराने पैडल रिक्शे की जगह ई-रिक्शा चलाएंगे। उनके संघर्ष की राह आसान हुई है और परिवार की जिंदगी में उम्मीद की एक नई किरण जगी है। सोशल मीडिया पर शकील और अखिलेश की यह मुलाकात खूब वायरल हो रही है और लोग कह रहे हैं— कभी-कभी एक तस्वीर को चूम लेना भी जिंदगी बदल देता है।
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !