अखिलेश यादव का आरोप,बोले-मेरठ में दलितों की जमीनों पर कब्जा, भाजपा वाले जमीन कब्जा रहे, अधिकारी मिलकर इसे करा रहे
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने सोमवार को लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा नेताओं पर दलितों की जमीनें कब्जाने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख ने कहा कि अधिकारी मिलकर भाजपा के पक्ष में जमीनों पर कब्जा करा रहे हैं।
सपा प्रमुख ने बिहार में पकड़ी गई शराब की कार्रवाई का उदाहरण देते हुए कहा कि इस मामले में भाजपा के लोग शामिल हैं। उन्होंने 2022 के चुनाव में किए गए वादों, जैसे मुफ्त मोबाइल और आटा वितरण, को पूरा नहीं करने का भी आरोप लगाया।
अखिलेश यादव ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकार का काम अधूरा है। उन्होंने कहा कि अस्पताल खोले गए हैं, लेकिन इलाज की उचित सुविधा नहीं है, और कैंसर का इलाज निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पीडीए का एक वोट भी गलत तरीके से नहीं कटना चाहिए और बेईमानी के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने सरकार के सूचना तंत्र की कमजोरी और घुसपैठियों की समस्या का भी जिक्र किया।
